रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-12-2025
प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली के पास पुलिस ने 13 पेटी अवैध शराब की खेप बरामद की है और पुलिस थाना ढली में इसको लेकर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर ढली स्थित चीनी बंगला के नजदीक आल्टो कार से 13 पेटी शराब बरामद की। वाहन नितेश कुमार पुत्र नंद राम, निवासी गांव तील, डाकघर चियोग, तहसील ठियोग का है।
पुलिस ने आरोपी नितेश कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया है। बरामद शराब में रॉयल स्टैग की तीन, पेटी, एमसीडी नंबर-01 की दो पेटी, किंगफिशर बीयर की पांच पेटी और ऊना नंबर-वन की तीन पेटियां हैं। मामले की जांच निरीक्षक विरोचन नेगी कर रहे हैं।


