राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में हुआ समापन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-12-2025

जिला ऊना के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में चल रहे राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का समापन! मास्टर ट्रेनर एवं जिला समन्वयक जिला सिरमौर रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के स्वयंसेवक लवलीश का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ चयन!
यह स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 26 जनवरी 2026 को महामहिम राज्यपाल को सलामी देगा! मास्टर ट्रेनर एवं जिला समन्वयक रामभज शर्मा ने कहा कि इस राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक  सतपाल रायजादा जी रहे! इस शिविर में छ: जोन के 300 स्वयंसेवकों ने भाग लिया!  जिनमें 150 स्वयंसेवक एवं 150 स्वयंसेवियां शामिल थी!
इन सभी 300 स्वयंसेवकों में से 100 स्वयंसेवकों का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ है जिनमें 50 स्वयंसेवक एवं 50 स्वयंसेवियां शामिल है!इससे पहले राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के छ: जोन में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा नेतृत्व शिविर आयोजित हुए थे जिनमें से ये स्वयंसेवक चयनित होकर आए थे! इन स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षा विभाग ने 20 मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति की थी!
यह सभी मास्टर ट्रेनर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इन सभी चयनित स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने में अपना पसीना बहाते रहे! प्रत्येक दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से होती रही! तत्पश्चात योग प्राणायाम एवं परेड के गुर सिखाए जाते थे! प्रत्येक दिन सांयकाल में सभी समूहों एवं जिला बार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होती थी! शिविर के चौथे दिन संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश डॉ जगदीश चंद्र नेगी का हम सबको आशीर्वाद मिला!
शिविर में पहुंचकर  संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य समन्वयक ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों के साथ संवाद भी किया! इस अवसर पर उनके साथ आए शिक्षा निदेशालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सेल में कार्यरत अधीक्षक राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे! विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुरेंद्र कौंडल एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों, पर्यवेक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे एवं सभी मास्टर ट्रेनरों के लिए खाने एवं रहने की उचित व्यवस्था की गई थी!
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुरेंद्र कौंडल, पर्यवेक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे प्रधानाचार्य राजकुमारी, प्रधानाचार्य संजीव पाराशर, मास्टर ट्रेनर एवं मुख्याध्यापक पवन कुमार, कैंप कमांडर जिला समन्वयक ऊना मुकेश सलारिया, परेड कमांडर एवं जिला समन्वयक मंडी ललिता बांगिया, मास्टर ट्रेनर दिले राम चौहान, मास्टर ट्रेनर एवं जिला समन्वयक सिरमौर रामभज शर्मा,मास्टर ट्रेनर एवं जिला समन्वयक हमीरपुर रामलाल, मास्टर ट्रेनर एवं जिला समन्वयक कांगड़ा रजनीश कुमार, मास्टर ट्रेनर एवं जिला समन्वयक बिलासपुर यशपाल, मास्टर ट्रेनर राय सिंह रावत, रमेश जंवाल, विकास कुमार, सुशील कुमार, यादव सिंह चौहान, नीलम राणा, सुषमा राणा, रीता,वीपा वर्मा,अशोक हांडा एवं स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर यशपाल राणा, स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *