रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-12-2025
चौथी मास्टर गेम्स वरिष्ठ नागरिक खेल कूद प्रतियोगिता 20 और 21 दिसंबर को पांवटा साहिब में आयोजित हो रही है। मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 30 वर्ष से ऊपर के पुरुष एवं महिलायें भाग लेंगे। प्रत्येक इवेंट्स में 30 वर्ष से 35 वर्ष , 35 से 40, 40 से , 45 से 50, 50 से 55, 55 से 60, 65 ,70 75, 80 85, 90 95, 100 व इससे भी अधिक वर्ष आदि के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। वहीं टीम इवेंट्स में जो ग्रुप है वह 30 से 40 वर्ष तक 40 से 50 वर्ष तक 50 वर्ष से 60 वर्ष व ऊपर, 10 साल के अंतराल पर हैं। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विभिन्न जिलों से खिलाड़ी भाग ले रहे है।
मास्टर गेम्स का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि 30 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिक महिलाएं व पुरुष अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहे और सेहत को दुरुस्त रखें। गेम्स में भाग लेने के लिए प्रति खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फीस तय की गई हैं। 80 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन अथवा प्रवेश निशुल्क रखा गया है।
खिलाड़ियों के लिए उनके खाने एवं रहने की व्यवस्था की जा रही है।खेलों के अच्छे संचालन हेतु विशेषज्ञ रेफरी एवं डीपीई तैनात किए जाते हैं। इस बार के खेलों का आयोजन पांवटा के नगर पालिका मैदान व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बैडमिंटन हॉल, बद्रीपुर में होगा। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता कबड्डी,बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,हॉकी,फुटबाल ,साइकिलिंग व कुछ अन्य गेम्स का आयोजन भी यहां पर किया जाएगा।


