राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, फागली में दो दिवसीय सांस्कृतिक-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-12-2025

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, फागली में दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर को दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. मुकेश शर्मा रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा और गरिमा में वृद्धि हुई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों, संस्कृत भाषा के संरक्षण तथा बौद्धिक विकास को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर श्लोकोच्चारण, संस्कृत गीतिका, सूत्रान्ताक्षरी, लघु प्रश्नोत्तरी, एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह, आत्मविश्वास एवं अनुशासन के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता ने पूरे महाविद्यालय परिसर को शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है तथा संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों एवं आयोजन से जुड़े शिक्षकगण की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *