रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-12-2025
माचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद संजौली मस्जिद की तीसरे फ्लोर को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। हाईकोर्ट ने दो फ्लोर के अलावा शेष स्ट्रक्चर को तोड़ने के आदेश दिए थे। ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर यथास्थिति बरकरार रहेगी। 9 मार्च को हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी।
हिंदू संगठन भी कार सेवा का प्रस्ताव दे चुके हैं। मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दे चुके हैं कि अगर मस्जिद का अवैध हिस्सा नहीं तोड़ा गया तो वे आंदोलन करेंगे। फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई और तीसरी फ्लोर को हटाने का काम जारी है।
संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ़ ने कहा कि न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए मस्जिद के ऊपरी मंजिल को हटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपरी मंजिल में भीतर से कमरों को तोड़ने का काम पहले से ही जारी था। अब बाकी हिस्से को भी हटाया जा रहा है। मोहम्मद लतीफ ने कहा कि अब तक मस्जिद कमेटी ने मस्जिद की ऊपरी ढाई मंजिल को गिराया दिया था। अब शेष बची एक मंजिल को गिराने के आदेश न्यायालय की ओर से दिए गए थे कमेटी उसका पालन कर रही है।
मोहम्मद लतीफ ने कहा कि वक़फ का बोर्ड और मस्जिद कमेटी ने खुद निचली 2 मंजिलों को छोड़कर बाकी बचे निर्माण हटाने की पहल की थी। इसके बाद निचली अदालत ने ऊपर की साढ़े तीन मंजिलें हटाने के आदेश दिए थे। उच्च न्यायालय ने उन्हीं आदेशों को बरकरार रखते हुए बची हुई एक मंजिल को हटाने के आदेश दिए हैं।


