हिमाचल पथ परिवहन निगम के दैनिक भोगियों का बढ़ाया मानदेय , JOA-IT के 171 भरने को दी मंजूरी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-12-2025

शिमला में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अक्ष्यक्षता में हिमाचल पथ परिवहन निगम के BOD की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों की जानकारी देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुरूप  एचआरटीसी  के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के मानदेय में 25 रुपए की वृद्धि को मंजूरी दी गई।
इसके बाद, अब  हिमाचल पथ परिवहन निगम के दैनिक भोगी कर्मचारियों का दैनिक दिहाड़ी 425 रुपए हो गई है। निगम ने दो महीने के भीतर 500 पुरानी बसों को एचआरटीसी फ्लीट से हटाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दो दिनों तक चली बॉडी की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों के लंबित भुगतान के लिए राशि जारी करने का भी निर्णय किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निगम के 9 हजार 99 कर्मचारियों को OPS के दायरे में लाया गया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि   एचआरटीसी   के ड्राइवर कंडक्टर रात में बसें लेकर जाते हैं और अपने घरों से दूर रहते हैं। ऐसे ड्राइवर-कंडक्टर को नाइट अलाउंस नहीं मिलता। 30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वालों को ही नाइट अलाउंस दिया जाता है। मगर अब यह सीमा हटाकर 30 किलोमीटर से कम दूरी वालों को भी नाइट अलाउंस मिलेगा। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA-IT) के 171 पद भरने का निर्णय लिया गया। JOA-IT की लंबे समय से भर्ती लटकी हुई थी। इसी तरह 78 पीस मील वर्करों को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने की मंजूरी दी गई।
डिप्टी सीएम ने कहा कि दो दिनों तक एचआरटीसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक चली, जिसमें 100 से अधिक एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। निगम के 9 हजार 99 कर्मचारियों को ओपीएस के दायरे में लाया गया है, जबकि निगम में कुल 10 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। 170 से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारियों और 74 वर्ष से अधिक आयु के 696 पेंशनरों को 2016 से लंबित बैकलॉग देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसके लिए 23 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 222 पेंशनरों की पेंशन अब तक नहीं लग पाई थी, उन्हें पेंशन दी गई है और कम्युटेशन का पैसा भी दिया गया है। शिमला में 29 करोड़ रुपये उनके खातों में डाले गए हैं। अप्रैल 2020 से लंबित डीजीआर के तहत 34 करोड़ रुपये की लिव एनकैशमेंट राशि जारी की गई है। 45 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के निर्णय को लागू कर दिया गया है। बैक डेट रेगुलर एरियर का लाभ देते हुए साढ़े 15 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
डिप्टी सीएमकहा कि 30 सितंबर 2025 तक के 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान 31 जनवरी तक किया जाएगा और 5 करोड़ 7 लाख रुपये का डीए एरियर जारी कर दिया गया है। नाइट आउट अलाउंस के लिए 30 किलोमीटर की सीमा हटाने का फैसला लिया गया है। 78 पीसमील कर्मचारियों को ओटीएस करते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर लेने का निर्णय किया गया है। इस महीने का वेतन दे दिया गया है, जबकि कुछ पेंशन का भुगतान अभी बाकी है।
उन्होंने कहा कि निगम को राज्य सरकार से मिलने वाली ग्रांट पर निर्भर रहना पड़ता है। हिम बस कार्ड अब तक 21 हजार लोग बनवा चुके हैं। यूको बैंक, एक्सिस बैंक और पीएनबी के साथ करार किया गया है, जिससे कर्मचारियों को बैंकों की वित्तीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा। लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से बस टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी और घर बैठे हिम बस कार्ड बनाया जा सकेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *