रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-06-2024
हिमाचल प्रदेश के सुन्नी चाबा प्रोजेक्ट के समीप एक ट्रक के ढांक से गिरकर सतलुज नदी में समा जाने का मामला सामने आया है। हादसे में दुबे ट्रक चालक को निकालना मुश्किल हो रहा है ट्रक चालक जिन्दा है या नहीं इस बात का अभी कोई पता नहीं है। मोके पर गोताखोरों की टीम बुलाई गई है।
आपको बता दें, दुर्घटना का शिकार हुए ट्रक को निकालने के क्रेन भी बुला ली गई है। वहीं, मृत ट्रक चालक की भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने संदेह जताया है कि यह ट्रक और ट्रक चालक दोनों ठियोग के हो सकते हैं। हालांकि, अभी इस पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। क्योकि ट्रक की नंबर प्लेट भी नहीं मिली है।
उधर, ठियोग के एक व्यक्ति ने दावा किया है ट्रक उसका है क्योंकि, ट्रक की जीपीएस में आखिरी बार लोकेशन इसी जगह की बताई जा रही है। वहीं, इस ट्रक को जो ड्राइवर चलाता था उसका भी फोन स्विच ऑफ आ रहा है।
पुलिस के मुताबिक़ एक अन्य ड्राइवर ने ही यहां पर किसी के डूबने का अंदेशा जताया था। पुलिस को सूचना देने वाले ड्राइवर का कहना था कि उसने नदी में कुछ फट्टे तैरते हुए देखे वहीं, घटनास्थल पर सड़क भी थोड़ी धंसी हुई थी। पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक, 16 जून को कंडाघाट से निथर के लिए सीमेंट छोड़ने गया था। और आते समय यहां दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।