रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-09-2024
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर एवं चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षक बल, नाहन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28 सितम्बर, 2024 दिन शनिवार सुबह 11:00 बजे राजकीय महाविद्यालय, हरिपुरधार, जिला सिरमौर में व्यापक स्तर पर मॉक अभ्यास एवं आपदाओं के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शनी सहित प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अग्निशमन विभाग की जानकारियां एवं प्रदर्शनी भी आपदाओं के संबंध में महाविद्यालय में लगाई जाएगी।
वहीं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान- राजगढ़ में दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान “समर्थ 2024” के उपलक्ष में आपदाओं के प्रति सुरक्षित भवन निर्माण एवं मॉक अभ्यास इत्यादि के बारे में विस्तृत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।