जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में सुरक्षित निर्माण अभ्यास” के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-10-2024

विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर आधारित राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान (1-15 अक्टूबर, 2024) के अंतर्गत आज वीरवार को  “सुरक्षित निर्माण अभ्यास” के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में किया गया।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, सिरमौर एल. आर. वर्मा इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान विशेष रूप से हिमालय क्षेत्र में सुरक्षित भवन निर्माण के महत्व पर चर्चा की एवं सभी बच्चों के मॉडल्स की सराहना भी की।

उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरांहा के क्रितिश अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है, वहीं दूसरी ओर उच्च स्कूल श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय, मलगांव के मानव शर्मा ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि दोनों ही श्रेणी में विजेता विद्यार्थी अपने-अपने मॉडल्स को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले “समर्थ -2024” कार्यक्रम में प्रदर्शन हेतु लेकर जाएंगे, जिसका आयोजन शिमला में 7 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगा।  इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के समस्त शिक्षा खंडो से लगभग 20 विद्यार्थियों ने  सक्रिय रूप से भाग लिया व अपने-अपने मॉडल्स को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एवं सदस्य सचिव, अभिषेक मित्तल, जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) हिमांशु भारद्वाज, तकनीकी अधिकारी (डाइट नाहन) तपेंद्र सिंह व समिति सदस्य ओमकार शर्मा, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा नाहन से प्रतिनिधि, जिला समन्वयक (आपदा प्रबंधन) राजन कुमार शर्मा व विभिन्न शिक्षा खंडों से आए हुए अध्यापक गण एवं प्रतिभागी बच्चे, डाइट नाहन का समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *