रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-11-2024
हिमाचल के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की भवाई पंचायत के भौज गांव की ज्योति ठाकुर ने नर्सिंग ऑफिसर बनकर न केवल परिजनों का नाम रोशन किया है बल्कि वह प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी है। ऐसे में ज्योति ठाकुर अब एम्स पटना में बतौर नर्सिंग ऑफिसर ज्वाइन करेगी।
बता दें कि ज्योति के पिता रविंद्र ठाकुर किसान हैं जबकि माता अमिता ठाकुर गृहिणी हैं जिन्होंने धन के अभाव और सीमित संसाधनों के बावजूद बेटी को पढ़ाया-लिखाया और आज वह इस काबिल बन गई है कि हर ओर उसकी प्रशंसा हो रही है।
ज्योति ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवाई से पूरी की। जिसके बाद उसने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन से की। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्योति ठाकुर ने माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन से नर्सिंग की पढ़ाई की।