राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल खिलाड़ी स्वेता का कोटडी व्यास स्कूल मे जोरदार स्वागत

हिमाचल टीम ने मार्च पास में लिया गोल्ड

रिपब्लिक भारत न्यूज़  04-12-2024

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत 68 वी राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता जो कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 25 से 29 नवंबर को सम्पन हुई । इस प्रतियोगिता मे विकासखंड पांवटा  साहब की पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की खिलाड़ी स्वेता व उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । सभी बच्चों क्लैपिंग , ढ़ोल व फूल मालायो से भव्य स्वागत किया गया।

इस उपलक्ष पर प्रिंसिपल कोटडी व्यास रघुवीर तोमर वह सभी स्टाफ मेंबर ने श्वेता व उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को उनके पेरेंट्स अनिल व सुमन देवी को बधाई दी। स्टाफ सेक्रेटरी बस्तीराम सिंहगटा ने कहा यह उपलब्धि हमारे स्कूल के लिए अनमोल है हमें गर्व है की शहीद कमल कांत विद्यायल के खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं इसके लिए हम धन्यवाद करते हैं उनके प्रशिक्षक का, मेहनती खिलाड़ियों का जिनकी कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर में कोटडी व्यास का नाम ऊँचा हों रहा हैं।

कोच धर्मेंद्र चौधरी का भी जोरदार स्वागत
श्वेता के साथ छत्तीसगढ़ में स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी भी कोच की भूमिका अदा कर रहे थे ये शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं स्टाफ मेंबर्स लेक्चर चतर चौहान,शशि गुप्ता, शिक्षक सुशील कुमार, ओम प्रकाश राकेश कुमार, ज्योति कुमारी, नरेश कुमार हेडमास्टर प्राइमरी अदृश्य अहमद वह अन्य स्टॉफ मेंबर्स ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की हैं ।वही इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार एसएमसी प्रधान मानसिह, व सभी एसएमसी मेंबर्स राजकुमार, मुलाक़राज, पवन कुमार, पवन,हेमराज,सरबजीत कौर,कश्मीर कौर, वीणा देवी,व पेरेंट्स ने इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन व खिलाड़ी छात्रा श्वेता उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी पेरेंट्स अनिल कुमार,सुमन देवी को विशेष बधाई दी है।

शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हेडबॉल मे हिमाचल की गर्ल्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले पूल क्वालीफाई किया फिर क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया!वही हिमाचल प्रदेश की टीम ने मार्च पास मे राष्ट्र में गोल्ड मेडल जीता। जिसमें सभी राज्यों के खिलाड़ी,केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी व सभी एजुकेशन बोर्ड के खिलाड़ीयों ने भाग लिया था हमारे राज्य के लिए बहुत ही बधाई का विषय है।

पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल के लिए खेलो के क्षेत्र मे यह बहुत अच्छा समय चल रहा है लगातार कोई ना कोई उपलब्धियां खेलो के क्षेत्र में कोटड़ी व्यास स्कूल के खिलाडी छात्र-छात्राएं दे रहे हैं इसके लिए सभी पेरेंट्स व सभी स्टाफ मेंबर, व खिलाडी, उनके पी ई टी बधाई के पात्र है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *