माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर पार्टी,  मिस फ्रेशर मिताली, तो मिस पर्सनॅलिटी का खिताब मिला मुस्कान और रुचि को  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-12-2024

 सिरमौर जिला स्थित माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग नाहन में छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिन जैन व कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रिजी गीवर्गीस ने द्वीप प्रचलित कर की गई। दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

नर्सिंग की नई छात्राओं ने अपना पहले परिचय दिया कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई छात्राओं ने लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। तृतीय वर्ष की छात्राओं ने पंजाबी डांस की आकर्षित प्रस्तुति दी जबकि द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सिरमौर लोक नृत्य की प्रस्तुति पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रिजी गीवर्गीस ने बताया कि इस दौरान Ms. Fresher Ms. Mitali, Ms. Personality Ms. Muskan& Ms. Attire Ms. Ruchi का चयन भी किया गया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन जी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में निरंतर आगे बढ़ाने की सलाह दी कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्राओं का स्वागत किया व कार्यक्रम का समापन किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *