रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-12-2024
सुक्खू सरकार ने मंगलवार शाम हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने दो आईपीएस व एक एचपीपीएस सेवा के अधिकारी को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने तथा 17 एचपीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसमें नरवीर सिंह को विजिलेंस शिमला में व रीनू कुमारी को एएसपी लीव रिजर्व मुख्यालय में तैनाती दी गई है।
पांवटा साहिब में सेवाएं दे रही 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह और 2020 बैच के आईपीएस सचिन शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे।
इसी तरह डीएसपी रोहड़ू रविंद्र कुमार को भी पुलिस मुख्यालय शिमला में जॉइनिंग देने को कहा गया है। एएसपी विजिलेंस ब्यूरो शिमला आशीष शर्मा को एएसपी सेकेंड आईआरबी बटालियन सकोह धर्मशाला तबदील किया गया है।


