ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति गड़बड़झाले की जांच को पहुंची टीम; पूछताछ जारी 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-01-2025

हिमाचल प्रदेश के ठियोग  विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति   गड़बड़झाले की जांच के लिए आज एक टीम एएसपी नरवीर सिंह राठौर की अगुवाई में ठियोग पहुंची व निलंबित इंजीनियरों, ठेकेदारों और चालकों से पूछताछ की। इस दौरान वाहनों की लॉग बुक की जांच भी की गई। एक निलंबित अधिकारी से भी पूछताछ की गई है।
इस संबंध में कई विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। ठियोग उपमंडल में बीते वर्ष फरवरी से जून के दौरान सूखे के चलते पानी की आपूर्ति टैंकरों से करने का काम ठेके पर दिया गया था।
आरोप है कि कई जगह पानी की आपूर्ति ही नहीं हुई और भुगतान कर दिया गया। आरोप यह भी है कि पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकरों के जो नंबर दिए गए, वह मोटरसाइकिल और कारों के निकले  विजिलेंस ने अभी तक सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर के बयान दर्ज किए हैं पूछताछ में बताया गया है कि एंट्री के समय कार्यालय के कर्मचारी ने गलती से टैंकर की जगह मोटरसाइकिल और कारों के नंबर लिख दिए।
विजिलेंस टीम ने एक-एक करके इंजीनियरों से बात की, उसके बाद सबको एक साथ बुलाया। घोटाले की तह तक जाने के लिए विजिलेंस ने मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड  कब्जे में ले लिया है। हर पहलू की गंभीरता से पड़ताल कर रही है। इस मामले में किन-किन की संलिप्तता रही है, उससे संबंधित पूरे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
मामले के उजागर होने के बाद जल शक्ति विभाग  के 10 अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें 2 अधिशासी अभियंता, 3 सहायक, 4 कनिष्ठ और एक सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता शामिल है। इनमें से एक की मृत्यु भी हो चुकी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *