रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-01-2025
राजधानी शिमला में गोल्ड लोन के नाम पर दो बैंकों से 59 लाख 28 हजार 900 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
दोनों ही बैंकों की तरफ से इस बाबत पुलिस थाना में मामले दर्ज करवाए गए हैं। यूको बैंक के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बसंत लाल, विकास कुमार, वासुदेव पाठक और चंद्र दास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
बैंक मैनेजर का आरोप है कि पांचों आरोपियों ने मिलकर बैंक से 55 लाख 45 हजार 500 रुपये का गोल्ड लोन लिया। गोल्ड लोन लेने के बाद पांचो आरोपियों द्वारा इसे नहीं चुकाया जा रहा था जिस पर बैंक द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए। लेकिन बार-बार नोटिस देने के बाद भी आरोपियों ने पैसे नहीं चुकाए।
इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर मनीष शर्मा ने भी पुलिस थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। बैंक के मैनेजर ने शिकायत में कहा कि सुरेंद्र काल्टा ने सोना खरीदने के लिए बैंक से 3 लाख 83 हजार 400 रुपए का लोन लिया था जिसे आरोपी ने नहीं चुकाया।
बैंक की ओर से आरोपी को बार-बार कर्ज चुकाने को लेकर नोटिस जारी किए गए बावजूद इसके लोन की रकम नहीं चुकाई गई। ऐसे में अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।