रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-01-2025
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के एक बड़े शिक्षण संस्थान की महिला कर्मचारी ने 15 जनवरी को महिला थाना नाहन में संस्थान के मालिक के खिलाफ अश्लील हरकतों की शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत में महिला ने बताया कि 14 जनवरी को मालिक ने उसे ऑफिस के काम के बहाने सुनसान जगह ले जाकर अश्लील हरकतें कीं।
महिला ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए अपनी लाइव लोकेशन और संदेश अपने दोस्त को भेजे। साथ ही, घर पहुंचने के लिए मम्मी के फोन का बहाना बनाया। घर लौटकर उसने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
शिकायत के आधार पर महिला थाना नाहन में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिक्षण संस्थान के मालिक को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है। शामिल न होने की स्थिति में गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर रही है और सभी तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है।