दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित हो खाई में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, दो भाईयों की मौत 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-01-2025

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में बागीपुल बैजू नामक स्थान पर धामी-सुन्नी सड़क पर दर्दनाक सड़क हादसा  हुआ, जिसमें दो भाइयों की जान  चली गई।   यहां पर सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में गिर गया।

बताया जा रहा हैकि ट्रक (एचपी 11 ए 2877) शिमला से रामपुर की ओर जा रहा था, और उसमें सीमेंट लदा हुआ था। इस हादसे में 29 वर्षीय  ट्रक चालक दिनेश कुमार और उसके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सोलन जिले के अर्की तहसील के ठेरा गांव के निवासी थे और पेशेवर ट्रक चालक थे। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही सुन्नी थाना प्रभारी एएसआई रामलाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद, सुबह के समय खड्ड से ट्रक और दोनों शवों को बरामद किया गया।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 बीएनएस (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक के अनियंत्रित होने की संभावना जताई जा रही है, और मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामलाल द्वारा की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *