राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के तीन कैडेट्स ने लिया राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हिस्सा  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-01-2025

 

जिला सिरमौर उप मंडल शिलाई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के तीन कैडेट्स ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हिस्सा लिया! यह राज्य स्तरीय दस दिवसीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी जिला शिमला में आयोजित हुआ!

इस राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के अंजली शर्मा, अनुज शर्मा एवं सुजल ठाकुर ने हिस्सा लेकर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महामहिम राज्यपाल को सलामी देकर अपने विद्यालय के साथ-साथ समस्त क्षेत्र एवं जिला का नाम रोशन किया!

इन सभी स्वयंसेवकों ने पहले खंड स्तर पर, तत्पश्चात जिले स्तर पर एक दिवसीय शिविर में भाग लेकर मेगा शिविर के लिए अपना स्थान पक्का किया! मेगा शिविर में पूरे हिमाचल की 958 इकाइयों के 882 स्वयंसेवकों ने भाग लिया! जिसमें से राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए 100 स्वयंसेवकों का चयन हुआ! जिसमें 50 छात्र एवं 50 छात्राएं शामिल थी! चयन प्रक्रिया बहुत कठोर थी! परंतु इन तीनों स्वयंसेवकों ने बहुत मेहनत की, जिस कारण इन तीनों स्वयंसेवकों को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महामहिम राज्यपाल को सलामी देने का मौका मिला! प्रत्येक दिन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी में सांस्कृतिक गतिविधियां भी चलती रही और इन तीनों स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपना लोहा मनवाया!

जिला समन्वयक जिला सिरमौर रामभज शर्मा ने कहा कि इस इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में जिला सिरमौर से आठ स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें पांच छात्र एवं तीन छात्राएं शामिल रही! विद्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे राम भज शर्मा, स्वयंसेवक अंजली शर्मा, अनुज शर्मा एवं सुजल ठाकुर का विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप खाजटा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया!

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप खाजटा ने इसका श्रेय स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत, अथक प्रयासों, स्वयंसेवकों के अभिभावकों, विद्यालय के शिक्षकों, प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा को दिया जाता है! इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *