कोटडी व्यास क्लब व द स्कॉलर होम ने जीती जिला स्तर रग्बी प्रतियोगिता

स्कॉलर होम स्कूल में हुई प्रतियोगिता

लड़कियों के वर्ग में कोटड़ी व्यास प्रथम,लड़को के वर्ग मे स्कॉलर होम टीम रही प्रथम

रिपब्लिक भारत न्यूज़  03-02-2025

सिरमौर रग्बी असोसिएशन के द्वारा रगबी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला सिरमौर के पोंटा साहिब तहसील मे द स्कॉलर होम के खेल ग्राउंड मे रविवार 2 फरबरी 2025 को आयोजित हुई । जिसमें मुख्य अतिथि हिमाचल युवा कांग्रेस नेता ,मुहम्मद शाहनवाज जी(शानू जी) विशेष अतिथि हरप्रीत जी, कुलवंत सिंह जी, शिवा चौधरी जी,शशिपाल चौधरी जी, चमन ठाकुर जी उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता रहने वाली टीमों को मेडल व ट्राफी से सम्मानित किया पूरे जिला से 9 लड़को व 5 लड़कियों की टीमों ने भाग लिया जिसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए कोटडी व्यास स्पोर्ट्स क्लब गर्ल्स की टीम ने जिला स्तरीय चैंपियनशिप मे विजेता का खिताब जीता।

वही उपविजेता वेद व्यास स्पोर्ट्स क्लब रहा वही लड़कों के वर्ग में भी द स्कॉलर होम की टीम विजेता उप विजेता कोटडी व्यास स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने ख़िताब जीता।

लड़कियों मे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु टीम कप्तान महक, नदिता हर्षिता, दिव्यांशी, रितिका, कृतिका, स्नेहा पायल,श्वेता,दीपिका, दीक्षा कोटडी व्यास व नेहा जीवाला,लड़को मे लक्ष्य, अंकित आदित्य, प्रिंस,तरुण कोटडी व्यास, भावेश, सुरेयांश, प्रांजय शौराय,अर्शित,शौर्य द स्कॉलर होम अनिकेत नाहन को स्टेट लेवल प्रतियोगिता हेतु सिलेक्ट किया गया ।

सोनू जी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु रग्बी खेल में पूरा योगदान देने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में खेल बहुत जरूरी है अगर आपने फिट रहना है आप भाग्यशाली हैं आप किसी खेल से जुड़े हैं आप इसे दिनचर्या में बनाए रखें।

समापन समारोह में चीफ गेस्ट व विशेष अतिथियों के अलावा के अलावा रगबी संघ के सचिव सुधीर जी, नवप्रीत,ईरम,रूबी स्नेहा विशाल और धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *