सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की अंजली व पायल ठाकुर बीएसएफ मे कांस्टेबल जीडी रैंक पर सिलेक्ट

हैंडबॉल स्पोर्ट्स कोटा 2024 से हुई भर्ती

जिला सिरमौर की शिलाई की बेटियों ने फिर एक बार नाम किया रोशन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-05-2025

कामयाबी की राह आसान नहीं होती, पर मेहनत से मंज़िल ज़रूर मिलती है। जी हां आज हम बात करते हैं मस्त भोज के पभार गांव की जहां दो बेटियों बेटियों अंजली ठाकुर और पायल ने स्पोर्ट कोटे तहत बीएसएफ के कांस्टेबल जीडी रैंक में सेलेक्ट होकर अपने मां-बाप और गांव को जो खुशी प्रदान की है उसको यह ऊपर लिखी शायरी ने सिद्ध कर दिया है।

अंजली ठाकुर वह पायल दोनों ही बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती है विकेश चौहान फॉरेस्ट गार्ड ने बताया की अंजली ठाकुर और पायल का स्पोर्ट खेलने का सफर राजकीय माध्यमिक पाठशाला पवार से स्टार्ट हुआ 2013,से 2016 तक शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में इसी विद्यालय से हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लिया उसके बाद मोर सिंगी हैंडबॉल नर्सरी बिलासपुर मे कोच स्नेह लता व सचिन चौधरी के मार्गदर्शन में अब इस मुकाम पर पहुंची है पायल और अंजलि के चाचा विकेश चौहान फॉरेस्ट गार्ड, किरण व जेबीटी शिक्षक वचन चौहान ने बताया कि जिस गांव में खेल के लिए ग्राउंड तक नहीं था उस समय उन परिस्थितियों में यह बच्चे नेशनल लेवल वह भी हैंडबॉल खेल में खेले हैं बहुत सारे बच्चे कामयाब हुए हैंकामयाबी की राह आसान नहीं होती,
पर मेहनत से मंज़िल ज़रूर मिलती है। इसके लिए शारीरिक शिक्षक को बहुत-बहुत बधाइया।

इन्होंने स्कूल गेम व ओपन में भी बहुत सारे मेडल हिमाचल प्रदेश के लिए प्राप्त किए हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का कई बार प्रतिनिधित्व दोनों बेटियां कर चुकी है।

वही अंजली ठाकुर व पायल के पिता अनिल चौहान, गोपाल, बिटटू किरन मैं इस उपलब्धि हेतु खुशी व्यक्त की है गोपाल अनिल ने बताया उस समय के शिक्षक के मार्गदर्शन में बिटिया बिलासपुर पहुंची और आज हमें खुशी है कि वह अपने मकसद में कामयाब हो गई है इसके लिए मैं उनके कोचों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस मुकाम पर इन बच्चों को पहुंचाने के लिए अपना सहयोग दिया।

वहीं जिला सिरमौर व मस्त भोज पभार में दोनों बेटियों के सिलेक्शन होने पर खुशी का माहौल है लोग सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर इन दोनों बेटियों को आशीर्वाद और शुभ आशीष प्रदान कर रहे हैं पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, पंचायत बॉडी जामना ने इन बेटियों के सिलेक्शन पर खुशी व्यक्त की है और इन बेटियों के सिलेक्शन का श्रेय उसके मां-बाप और उनके कोचों को दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed