रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-05-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई अमल में लै है। यहाँ आबकारी विभाग की एसआईटी ने जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कला अंब की एक शराब फैक्ट्री में दबिश दे मौके पर बंद पड़ी फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है। जिसमें नियमों के विपरीत बाहरी राज्य की शराब तैयार की जा रही थी। इसके लेवल मौके पर बरामद हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि रात के समय बंद पड़ी फैक्ट्री में करीब दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान शराब की बॉटलिंग की जा रही थी और कुछ शराब टैंको में भी बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि यह औचक दबिश विभाग के राज्य मुख्यालय की टीम ने दी, जिसकी भनक स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं लगी। विभाग मामले में कार्रवाई में जुटा है।