सिरमौर में अवैध शराब फैक्ट्री मामले में एसआईटी ने 4 आरोपियों को किया अरेस्ट

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-05-2025

 हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित कालाअंब की एक फैक्ट्री में अवैध तरीके से उत्तराखंड की शराब बनाई जा रही थी। सिरमौर पुलिस की एसआईटी ने  इस मामले में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसआईटी ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि 4 मई को आबकारी विभाग जिला सिरमौर के उपायुक्त ने पुलिस थाना कालाअंब में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा गया था कि मैनथापल में स्थित मैसर्ज त्रिलोक सन्स ब्रेवरी एंड डिस्टेलरी उद्योग में आधी रात को राज्यकर एवं आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर यूएस राणा के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया।
पुलिस ने उक्त शिकायत पर पुलिस थाना कालाअंब में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने जिला के एएसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक ट्रक सहित महत्वपूर्ण साक्ष्यों और शराब को अपने कब्जे में लिया।
एसपी सिरमौर  ने बताया कि जांच के दौरान एसआईटी ने 6 मई को इस मामले में आरोपी अकाउंटेंट 36 वर्षीय गौरव वालिया निवासी गांव मिलक, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला, हरियाणा को गिरफ्तार किया। मामले में 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 22 वर्षीय गौरव कुमार  निवासी गांव मेहमदपुर, डाकघर रसूलपुर, तहसील बिलासपुर, हरियाणा, 30 वर्षीय पवन कुमार निवासी गांव ब्याना खेड़ा, तहसील बरवाला, जिला हिसार हरियाणा, 30 वर्षीय सुमित कुमार निवासी गांव डुभल किशनपुरा, तहसील नकुड़, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और 39 वर्षीय दीपक धईया निवासी गांव नाहरा, तहसील व जिला सोनीपत, हरियाणा शामिल हैं।
मामले में आगामी जांच के लिए चारों आरोपियों को अदालत से 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इसके अलावा मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी हर संभव तलाश जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *