काव्या शर्मा ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में किया टॉप; समूचे क्षेत्र का नाम किया गौरवान्वित

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-05-2025

राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बिरला की छात्रा काव्या शर्मा ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा आर्ट्स संकाय में 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और समूचे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

कान्डो गांव निवासी काव्या शर्मा, जो स्वर्गीय श्री हरीश शर्मा जी एवं श्रीमति रीना शर्मा की इकलोती सुपुत्री हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। काव्या शर्मा की इस सफलता ने न केवल उनकी माता की उम्मीदों को साकार किया है, बल्कि स्कूल में भी हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने काव्या शर्मा  की इस उपलब्धि को एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया है और अन्य छात्रों को भी इसी प्रकार अनुशासित और समर्पित होकर पढ़ाई करने की सलाह दी है।

काव्या शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती रीना शर्मा ,प्रधानाचार्य श्री दिनेश भारद्वाज  एवं शिक्षकों और विद्यालय के अनुकूल वातावरण को दिया है,में अपनी ओर से बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापकों का आभार प्रकट करता हूँ जिनके अथक प्रयास से आज बिरला स्कूल दिन दुगनी एवं रात चोगनी तरक्की कर रहा है  ।

आपको बता दे कि काव्या ने बचपन से ही कठिनाइयों  का सामना किया है। काव्य के पिता  का उस समय देहांत हो गया था, जब यह मात्र ढेड़ वर्ष की थी, इसके बाद यह अपने चाचा सवर्गीय संदीप जी को अपना पापा मानती थी लेकिन छ: माह पूर्व सड़क दुर्घटना में उनका भी देहांत हो गया था, अब इसे सिर्फ अपनी माता का ही साथ मिल रहा है, उसके वावजूद भी इस बिटिया ने अपने स्कूल में प्रथम  स्थान हासिल किया ओर 91 प्रतिशत नबंर प्राप्त किये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *