सेनवाला स्कुल रहा लड़कियों के वर्ग में रनर उप
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-05-2025
पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में माजरा ब्लॉक की योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें माजरा ब्लॉक के गवर्नमेंट, प्राइवेट स्कूलों ने भाग लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह जी प्रिंसिपल रघुबीर तोमर कोटड़ी व्यास ने किया।
कई वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे कोटडी व्यास के योग छात्र-छात्रायों ने इस बार भी अपना दबदबा कायम रखा दोनों वर्गों में विजेता का खिताब जीता अब यह खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो की 24,25 मई को मानगढ़ (नारंग )में होगी उसमें भाग लेंगे।
मुख्य अतिथियों ने कहा योग को आप अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना ले योग के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया । योग से सभी बीमारियों के रोग दूर होते है इसलिए योग अपने डेली रूटीन मे कंटीन्यूअस करें अपने को फिट रखने के लिए योग बहुत जरूरी है आप बहुत ही भाग्यशाली है कि आपके शिक्षक आपको योग जैसे एक्टिविटी में भाग लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि उमेश कुमार डायरेक्ट ए वीं अन स्कूल धौला कुआं (रामपुर भारापुर ) खिलाड़ियों हेतु 5000 की राशि दान दी वही समाजसेवी अनिल चौहान पभार ने खेलने वाले बच्चों के लिए कोई भी जरूरत हो उसे पूरा करने का आश्वासन दिया व 11000 की राशि स्पोर्ट्स वाले बच्चों के लिए दी वही आगे भी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में खिलाड़ियों की हर संभव फाइनेंशियल सपोर्ट की जाएगी।
वही स्पेशल गेस्ट मेरा गांव मेरा देश एक सहारा सस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता व प्रधान पुष्पा खंडूजा द्वारा खिलाड़ियों को ₹2100 राशि भेंट की गई और हर संभव स्पोर्ट्स व अन्य क्षेत्र में प्रयास करने के लिए आश्वासन दिया ।
सभी अतिथियों ने विजेता वह उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस उपलक्ष पर प्रदीप चौहान हरे कृष्ण टाइल्स ,स्कूल स्टाफ लेक्चर चतर चौहान उर्मिला शर्मा शिक्षक सुष्मिता, हिमांशु, सुशील कुमार, राकेश, बलदेव, ओमप्रकाश, किरण, ज्योति कुमारी, किरण प्रिंसिपल रघुवीर तोमर व ओ एस डी कुलवंत, त्रिसला, विजय कुमारी माजरा ब्लॉक इंचार्ज रामकिशन एस ऍम सी अध्यक्ष मान सिंह, सुमन, कश्मीर कौर, सर्वजीत, मुलखराज वीणा देवी व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी,जी के न्यूज के डायरेक्टर गौरव शर्मा उपस्थित थे।