रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-08-2025
शिव मंदिर नेरी पुल के पास नैरीपूल-बलग-ठियोग सड़क पर उस समय भयानक हादसा हाे गया जब एक चलती कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पप्पू नामक व्यक्ति मारुति कार में सैंज से कोटी पधोग की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नेरी पुल के पास पहुंचा तो शिव मंदिर के पास ऊपर पहाड़ी से एक पत्थर कार पर आ गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोग उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ठियोग ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पप्पू निवासी पजेरली करगोली नाला के रूप में हुई है। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही मौके मुआयना किया और नागरिक अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं उप पुलिस अधीक्षक वीसी नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।