मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को आज सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा बगस्याड (सराज) में राहत कोष वितरित किया

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सेवा कार्य जारी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-09-2025

मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान की गई, जिसमें 9 परिवारों को जिनका जान-माल का भारी नुकसान हुआ है व आर्थिक रूप से असमर्थ हैं उन्हें 51000- 51000 की राशि और 1 परिवार को 31000 व 5 परिवारों, जिनके घर-जमीन का नुकसान हुआ और जो आर्थिक रूप से असमर्थ हैं, को 21000- 21000 की राशि व 1 परिवार को 20000 की राशि वितरित की गई। कुल 16 परिवारों (सराज, स्यांज, सुंदरनगर, मंडी सदर, करसोग) को 6,15,000 रुपए की राहत राशि वितरित की गई।

इस दौरान सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार गुप्ता, सचिव प्रो. सुरेंद्र कुमार शर्मा, अभाविप प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा व प्रांत संगठन मंत्री श्री धनदेव ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट और सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से निस्वार्थ भाव से विभिन्न जिलों में सेवा, राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया और आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए त्वरित और समन्वित प्रयास किए, जिससे प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता मिली और समाज में सहयोग व समर्पण की भावना को बल मिला।

धर्मशाला (मोहली )
बरसात की शुरुआत में धर्मशाला के मोहली क्षेत्र में बादल फटने की घटना से कई प्रवासी परिवार प्रभावित हुए। इस संकट की घड़ी में ट्रस्ट और एबीवीपी के कार्यकर्ता तुरंत सक्रिय हुए और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री तथा हर संभव सहायता प्रदान की।

सराज और करसोग
मंडी जिले के सराज और करसोग क्षेत्रों में आई भीषण आपदा के दौरान कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर राहत कार्य किए। प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए गए। सराज, नाचन व करसोग क्षेत्र की 20 पंचायतों के 42 गांवों में 922 प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई, जिसमें राशन किट, रसोई किट, बिस्तर, दवाइयाँ, स्टेशनरी, तिरपाल, तथा महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष किट शामिल थे। यह सहायता प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान की गई। लंबाथाच महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से चार दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 35 कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर पानी व सिल्ट से भरे महाविद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक सफाई अभियान चलाया।

मंडी (धर्मपुर और जेल रोड)
धर्मपुर क्षेत्र में 22 प्रभावित परिवारों को विद्यार्थी परिषद के 6 कार्यकर्ताओं द्वारा आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गई। वहीं, जेल रोड क्षेत्र में बादल फटने की घटना के दौरान विद्यार्थी परिषद के 20 कार्यकर्ताओं ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुँचाई तथा वॉलंटियर्स के रूप में राहत कार्य में सक्रिय योगदान दिया।

कुल्लू
कुल्लू जिले में एबीवीपी के 14 कार्यकर्ताओं ने सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से फँसे हुए लोगों तक पानी, भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री पहुँचाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। साथ ही, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के सहयोग से कार्यकर्ताओं ने राहत एवं बचाव अभियानों में सक्रियता दिखाई तथा मलबा हटाने के कार्य में भी योगदान दिया।

चंबा (भरमौर)
चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त (डीसी) चंबा के साथ मिलकर हेल्पलाइन सेवा संचालित की और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री व बचाव सहायता प्रदान की। भरमौर के प्रभावित क्षेत्रों में एबीवीपी के 25 कार्यकर्ताओं ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके साथ ही, मणिमहेश में फँसे श्रद्धालुओं तक पहुँचकर उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने में भी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया ।

हमीरपुर
हमीरपुर जिले के चबूतरा में आपदा प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।

जोगिंदर नगर (मंडी)
जोगिंदर नगर क्षेत्र में एबीवीपी ने सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से कुंडूनी गांव में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की और राहत कार्य में सहयोग किया।

आपदा हेल्पलाइन सेवा
आपदा के दौरान एबीवीपी ने सभी प्रभावित जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किए। इसके माध्यम से पीड़ित परिवारों को दवाइयाँ, खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ उपलब्ध कराई गईं। इस पहल ने राहत कार्यों में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की।

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धर्मशाला (मोहली), सराज, करसोग, धर्मपुर, कुल्लू, चंबा (भरमौर), हमीरपुर और जोगिंद्रनगर जैसे क्षेत्रों में तन-मन-धन से सेवा कार्य किए। इन प्रयासों ने न केवल प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की, बल्कि आपदा की घड़ी में समाज के प्रति सहानुभूति और समर्पण का प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से पिछले दो से तीन महीनों से लगातार संकट की घड़ी आई है इस समय में ट्रस्ट का हर एक कार्यकर्ता कंधे के साथ कंधा मिलाकर खड़ा है।

ट्रस्ट के सचिव प्रोफेसर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिस तरह से पूरे प्रदेश के अंदर गंभीर हालात बने हुए हैं उसको ध्यान में रखते हुए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट पूरे प्रदेश भर में निरंतर रूप से कार्य करता हुआ मिलेगा।

आगामी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्य निरंतर जारी रखेगी। इसमें विशेष रूप से मेडिकल कैंप आयोजित करना और स्कूली बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना शामिल है।

प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आई आपदा के दौरान हमें विभिन्न संस्थाओं से राहत सामग्री प्राप्त हुई, जिनमें सोच फाउंडेशन मंडी, रॉयल टच टाइल डडौर, कृष्ण धाम गौशाला, योगदा सत्संग सोसाइटी मंडी, चामुंडा कॉर्पोरेशन मंडी, Crayash Charitable Trust सुंदरनगर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ शिमला, आडिया ऑफ भारत नूरपुर, स्वामी विवेकानंद सेवा कार्य ट्रस्ट चिंतपूर्णी, SIVT घुमारवीं और शिवा युवक मंडल जेल रोड मंडी शामिल हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *