रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-07-2024
मंडी जिला में बुधवार एक चलते ट्रक में आग लग गई। यह हादसा सुंदरनगर के भवाना के नजदीक फोरलेन पर हुई। इंजन से धुआ निकलते देख चालक ने तुंरत ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और वह उससे सुरक्षित बाहर निकल गया। ट्रक के इंजन में से लगातार आग की लपटे उठने से फोरलेन पर अन्य वाहन भी अनहोनी की आशंका के चलत थम गए।
उधर, घटना स्थल के पास मौजूद किसी शख्स ने बीएसएल परियोजना के फायर बिग्रेड़ को इस बारे सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर से फायर बिग्रेड़ की टीम मौके के लिए रवाना हुई और आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक ट्रक का आगे का हिस्सा काफी जल चुका था।
थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने बताया की ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौका के लिए भेज दी गई है। मामले में जांच जारी है।