विधानसभा उपाध्यक्ष ने वन महोत्सव कार्यक्रम की मालगी पंचायत पार्क में की अध्यक्षता; पार्क में  रोपित किया अर्जुन का पौधा 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-07-2024

विधानसभा उपाध्यक्ष ने वन विभाग द्वारा मालगी पंचायत के पार्क आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा पार्क में अर्जुन का पौधा रोपित किया।
इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को अपने जीवन में पौधे ज़रूर लगाने चाहिए तथा औरों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आयी त्रासदी में बड़े पैमाने पर पेड़-पौधों का नुक़सान हुआ है उस नुक़सान की भरपाई के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तभी यह क्षति पूरी की जा सकती है।

डीएसपी अदिति सिंह, वन मण्डल अधिकारी ऐश्वर्या राज, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता गिरी पावर हाउस अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अंशुल ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति पांवटा साहिब जोगिंदर, बीएमओ के. एल भगत, नायब तहसीलदार फ़रीद मुहम्मद, बीडीओ दयाल सिंह, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायत समिति सदस्य अरुण पाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश एवम् ग्राम पंचायत कांडो कांसर के प्रधान रामलाल, प्रधान मालगी सीमा कपूर, प्रधान छछेती रमेश, भनेत हल्द्वाडी की पूर्व प्रधान प्रवीण ठाकुर सहित क्षेत्र के स्थानीय लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *