रिपब्लिक भारत न्यूज़ 02-12-2025
शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान “नो टोबैको यूज” पहल के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिस चौकी रोनहाट के प्रभारी नवीन सैनी ने अपनी पूरी टीम के साथ भाग लिया और हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई!

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुलिस प्रभारी नवीन सैनी ने कहा कि नशा आज के दौर में पूरे देश का मुख्य मुद्दा बन गया है! नवीन सैनी ने कहा कि नशा कई प्रकार का होता है !कोई व्यक्ति भांग का नशा करता है,तो कोई व्यक्ति बीड़ी,सिगरेट एवं गुटके का नशा करते हैं, और कई व्यक्ति शराब का नशा करते हैं! परंतु आजकल के युवा सबसे महंगा नशा चिट्टे का सेवन करते हैं! चिट्टे बेचने वाले पहले व्यक्ति को मुफ्त में इसकी सप्लाई करते हैं और जिस व्यक्ति ने इसका तीन बार सेवन कर दिया वह सदैव इस नशे का अभ्यस्त हो जाता है,जिसे छोड़ पाना बहुत मुश्किल है! आज की तिथि में कई युवा इसकी गिरफ्त में आकर अपनी जान गवां बैठे है!
इसके साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलां में सेवारत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुमारी मोनिका द्वारा भी तंबाकू दुष्प्रभाव के बारे में विद्यार्थियों को विशेष जानकारी दी गई! नशे की रोकथाम हेतु विद्यालय के समीप 100 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों के सभी दुकानदारों को नशीली वस्तुएं न रखने बारे जहां विद्यालय द्वारा लिखित में पत्र दिए गए हैं वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुमारी मोनिका ने भी दुकान- दुकान में जाकर उनको नशीली वस्तुएं न बेचने के बारे में आग्रह किया है! समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने हेतु इस संदर्भ में विद्यालय में चित्रकला एवं नारा लेखन का भी आयोजन किया गया है!

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, केंद्राध्यक्ष वीर सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश कन्याल, मंच संचालक धर्मपाल शर्मा, सतीश सरस्वती, गोपाल ठाकुर,कल्याण सिंह, कपिल देव सरस्वती, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, केवल राम, सरिता ठाकुर, आचार्य सुनील शर्मा, वरिष्ठ बुनियादी शिक्षक नारायण शर्मा सुनील सरस्वती, वरिष्ठ सहायक सुनील दत्त,व्यावसायिक शिक्षक राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रवीण कुमार, प्रयोगशाला परिचायक बाबूराम शर्मा, कमलदेव शर्मा, सेवादार श्याम सिंह, मोहनलाल एवं विद्यालय के समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे!


