रिपब्लिक भारत न्यूज़ 02-12-2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी विधायक दल ने सरकार की युवा विरोधी जॉब ट्रेनी पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। बीजेपी ने जॉब ट्रेनी पॉलिसी वापस लेने, चुनावी गारंटी को पूरा करने, 5 लाख युवाओं को रोजगार देने, स्वावलंबन योजना को लेकर सवाल उठाए।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन साल में जो नौकरियां दी गईं, वह बीजेपी सरकार के समय अधिसूचित की गई थीं। कांग्रेस सरकार ने आउटसोर्स पर तैनात 10 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया। कई पदों पर लिए गए इंटरव्यू के तीन साल बाद भी रिजल्ट नहीं निकाला गया है।
सुक्खू सरकार नियमित नौकरी देने के बजाय दो साल के लिए ट्रेनी पर रख रही है, जोकि युवाओं के साथ धोखा है। विपक्ष ने जॉब ट्रेनी पॉलिसी को तुरंत वापस लेने की मांग उठाई। जयराम ठाकुर ने कहा कि जॉब ट्रेनी पॉलिसी युवाओं के साथ धोखा है। दो साल की नौकरी के बाद एक बार फिर से टेस्ट लेना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। कांग्रेस की 10 गारंटियों में सबसे बड़ा वादा एक साल में एक लाख और पांच साल में पांच लाख युवाओं को 58 साल वाली पक्की नौकरी देने की गारंटी दी गई थी।


