रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-12-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के मसवाड, बाली कोटी पंचायत से संबंध रखने वाली वंशिका चौहान ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर अंडर-15 हिमाचल क्रिकेट टीम में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वंशिका के पिता सुरेंदर चौहान पेशे से मकैनिक हैं और गाड़ियों की रिपेयरिंग से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आर्थिक परिस्थितियाँ भले सामान्य रहीं हों, लेकिन बेटी के सपनों को पूरा करने में परिवार ने कभी कमी नहीं रहने दी।
वंशिका ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। निरंतर अभ्यास और मेहनत के बल पर उनका अंडर-15 हिमाचल टीम में चयन क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।
वंशिका वर्ष 2022 से पांवटा साहिब में कोच गोपाल सिंगटा की अकादमी में क्रिकेट प्रशिक्षण ले रही हैं। वह सलामी बल्लेबाज और ऑफ स्पिन बॉलर के रूप में खेलती हैं।
वंशिका के चयन पर कोच गोपाल सिंगटा ने कहा “वंशिका बेहद अनुशासित, मेहनती और सीखने के लिए हमेशा तैयार रहने वाली खिलाड़ी है। मैदान पर उसका फोकस और जज़्बा देखने लायक है। वह हर दिन खुद को पहले से बेहतर बनाने पर काम करती है। कठिन परिस्थितियों और कम संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना वाकई प्रेरणादायक है। हमें गर्व है कि उसने हिमाचल टीम में अपनी जगह बनाई। उम्मीद है भविष्य में वह राज्य और देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।”
उन्होंने आगे कहा “शिलाई जैसे क्षेत्रों में सुविधा की कमी जरूर है, लेकिन अब माता-पिता को बेटियों के खेल करियर के प्रति सोच बदलनी होगी। वंशिका जैसे उदाहरण साबित करते हैं कि अगर सपना बड़ा हो और मेहनत सच्ची, तो सफलता निश्चित है।”


