रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-12-2025
किन्नौर जिला के रूपी मझगांव सड़क मार्ग पर शिल्ला नामक स्थान पर सोमवार सुबह एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतक की पहचान 65 वर्षीय रोशन लाल पुत्र समीर दास गांव मझगांव के रूप के हुई है। जबकि इसमें डोलमा देवी निवासी मझगांव, रक्षा निवासी मझगांव, डोलमा निवासी नालिंग व प्रदीप कुमार (चालक) निवासी गुरगुरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह चालक प्रदीप कुमार बलेरो कैंपर (एचपी 26 ए 3180) में जा रहा था। शिल्ला नामक स्थान पर गाड़ी की अचानक ब्रेक फेल हो गई जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 30 फुट नीचे गिर गई और वाहन में सवार रोशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक सहित अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए रामपुर भेजा है।
एसडीपीओ भावानगर राज कुमार वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


