गौशाला की जगह  जिला प्रशासन ने कब्रिस्तान को दे दी सरकारी जमीन, ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय पहुंच किया विरोध प्रदर्शन 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-07-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव नंगल सलांगड़ी में जिला प्रशासन  द्वारा कब्रिस्तान के लिए दी जा रही चार कनाल सरकारी भूमि को लेकर ग्रामीणों ने ऐतराज व्यक्त किया है। जिसके  ग्राम पंचायत की प्रधान आशा देवी के नेतृत्व में पंचायत के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय पहुंचकर इस कब्रिस्तान का विरोध किया और कहा कि बाहर से आकर बसे दो परिवारों के लिए गांव में कब्रिस्तान के लिए सरकारी भूमि  देना गलत है। वहीं ग्रामीणों ने एमसी पार्क में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

 

ग्रामीणों का कहना  है कि इसी भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा गौशाला बनाने के लिए जब जिला प्रशासन  से अनुमति मांगी गई थी तो इसे नॉन अलॉटेबल जमीन बता कर गौशाला का काम रुकवा दिया गया था। लेकिन अब इसी जमीन को कब्रिस्तान के लिए किस आधार पर आवंटित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अब भी सरकार और प्रशासन उनकी बात नहीं मानी तो उसके लिए उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

वहीँ आशा देवी का कहना है कि बाहर से आकर बसे दो परिवारों ने ग्राम पंचायत के कुछ सदस्यों के हस्ताक्षर यह कहकर करवा लिए कि उन्हें केवल इस गांव के निवासी होने का प्रमाण देना है, जबकि उन्हें दस्तावेजों को जिला प्रशासन के पास लाकर अब कब्रिस्तान के लिए जगह अलॉट करवाई जा रही है। जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *