रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-01-2026
द्योग मंत्री ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बोराड में पेट्रोल पंप (शर्मा फ़िलिंग स्टेशन) का उद्धाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे पहले सतौन से लेकर शिलाई के बीच में पेट्रोल पंप की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी।


इसके अतिरिक्त शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। इस पेट्रोल पंप के माध्यम से पर्यटकों तथा क्षेत्र के लोग इससे लाभान्वित होंगे। इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह जाखना में जन समस्याएं सुनी।

इस दौरान एसडीएम कफोटा ओम प्रकाश ठाकुर, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग रचित शर्मा, निदेशक एचपीएसआईडीसी रमेश देसाईक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान बीडीओ राजेश नेगी, एम ओ सरित चन्द्र, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स सतीश गोयल, शेर सिंह नेगी, दयाल चौहान, रीजनल हेड एनएसडीसी जीतेन्द्र शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

