रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-08-2024
डॉ यशवंतसिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में प्रथम वर्ष के विधार्थियों हेतू ओरिएंटेंशन अथवा परिचय सत्र का आयोजन आगामी 12 अगस्त से 14 अगस्त को किया जाएगा।
महाविद्यालय प्राचार्य आदरणीय डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने बताया कि यह परिचय सत्र नए कालेज आने वाले विद्यार्थियों के लिए अहम सत्र रहता है, जिसमें महाविद्यालय की , आईक्यूऐसी सेल के तत्वावधान में आयोजित इन सत्रों में नवांगतुक विधार्थियों को महाविद्यालय में स्वागत करते हुए आगामी तीन वर्षों की पाठ्यक्रम गतिविधियों, कोर्स के भविष्य के लिए क्या परिणाम होंगे, कालेज में कौन-कौन से एडमिशन सब्जेक्ट रहेंगे के साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों जैसे स्पोर्ट्स व युथ फेस्टिवल के बारे में अवगत कराया जाएगा। विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों व विभिन्न क्लबों एनसीसी, एनएसएस, आरआर से अवगत करवाया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक उपप्राचार्य डॉ उत्तमा पांडे व आईक्यूऐसी समन्वयक डॉ रीना चौहान ने बताया कि 12 अगस्त को बी कॉम व बीएससी, 13 अगस्त को बी वॉक व बीसीए तथा 14 अगस्त को बीए हेतू परिचय सत्रों का आयोजन किया जाएगा।