रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-08-2024
कैबिनेट की बैठक में गत दिवस सरकार ने जलशक्ति विभाग की खराब हालत सुधारने के लिए ने पूर्व बीजेपी सरकार का विधानसभा चुनाव से पूर्व लिया फैसला पलट दिया। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 100 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से पानी का बिल वसूलेगी। साथ ही पानी का व्यावसायिक उपयोग करने वालों से व्यावसायिक बिल वसूला जाएगा।
सरकार ने फैसला लिया कि हिमाचल में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी के बिल आएंगे। हर कनेक्शन पर न्यूनतम 100 रुपये का बिल आएगा। जलशक्ति विभाग की खराब हालत । गरीबों विशेषकर विधवाओं, एकल नारियों, दिव्यांगों, 50 हजार से कम सालाना आय वालों के बिल नहीं आएंगे। पानी के मीटर लगाए जाएंगे, जिसके आधार पर बिल लिया जाएगा।
आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लुहरी एवं सुन्नी हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रभावित कमेटी के लोगों से मिले। सीएम ने कहा कि प्रभावितों की मांगों लेकर सरकार कमेटी गठित करेगी साथ ही सभी प्रभावितों की हरसंभव मदद करेंगे।
सीएम ने स्पष्ट किया कि अगर तय रॉयल्टी पर सरकार और कंपनी के बीच नहीं बनी बात तो एसजेवीएनएल से तीनों हाइड्रो प्रोजेक्ट का अधिग्रहण करेगी। साथ ही सीएम ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए सरकार नई योजनाएं ला रही है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए अभी तक केंद्र से मदद नहीं मिली है, केवल आश्वासन मिला है जबकि आपदा से प्रदेश को अभी तक 900 करोड़ का नुकसान हो चुका है।