सिरमौर जिला में  आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिका के विभिन्न पदों की अब यहाँ होगी भर्ती 

  रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-08-2024

विकास खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्त्ता व सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गई है। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता सिंघटा ने दी।

उन्होंने बताया कि श्माह पम्ता पंचायत के श्माह, भंगानी पंचायत के गुरूवाला 1, जामनीवाला पंचायत के जामनीवाला-2, ठोंठा जाखल पंचायत के जाखल, छछैती पंचायत के खाली अच्छौन, निहालगढ़ पंचायत के निहालगढ़- 2, पातलियों पंचायत के धुतनपुर-1, डोवरी सालवाला पंचायत के डोबरी केंद्र में कार्यकर्ता के पद भरे जाएंगे।बनौर पंचायत के आन्द्रा वास, पौका पंचायत के जाजली भेडीवाला, जामनीवाला पंचायत के खारा, पांवटा साहिब नगर परिषद के भूपपुर मुस्लिम बस्ती, माजरा पंचायत के मटकमाजरी, डांडा पागर पंचायत के पागर- 1 केंद्र में कार्यकर्ता के पद भरे जाएंगे।

इसके अलावा कुंजा मत्रालियो पंचायत के मत्रालियो, फुलपुर पंचायत के बांगरन-1, कटवाडी बागडथ पंचायत के बागडथ, डोवरी सालवाला पंचायत के सालवाला- 1, हरिपुर खोल के लोहगढ़, छछैती पंचायत के छछैती, बलदवा वोहल पंचायत के खुईनल, दुगाना पंचायत के कांडो (दुगाना) कांडो कांसर पंचायत के कांसर, बल्दवा वोहल पंचायत के बलदवा में सहायिका के पद भरे जाएंगे।

फतेहपुर पंचायत के फतेहपुर फतेहपुर-1, पल्होड़ी पंचायत के पल्होड़ी-2, नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब के वार्ड-6, कांटी मशवा पंचायत के मशवा, मानपुर देवड़ा पंचायत के देवड़ा-2, भरोग बनेडी पंचायत के पुडली, पातलियों पंचायत के धुतनपुर-1, डाण्डा पागर पंचायत के डाण्डा-1, पातलियों पंचायत के मालवा पातलियों में सहायिका के पद भरे जाएंगे।

 

कांटी मशवा पंचायत के कांटी, भाटावाली पंचायत के भाटावाली- 1, हरिपुर खोल पंचायत के कोदेवाला-1, नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब के 9-1, कुण्डियो पंचायत के कुण्डियो, कोलर पंचायत के कोलर-3, मालगी पंचायत के काण्डो, कोटड़ी ब्यास पंचायत के कोटड़ी-1 व व्यास-1, ब्यास-2, फतेहपुर पंचायत के चुरक माजरी, भंगानी पंचायत के तीरगड़ी-1 में सहायिका के पद भरे जाएंगे।

गुरवाला सिंघपुरा पंचायत के सिंघपुरा-1, सिंघपुरा 3, मानपुर देवड़ा पंचायत के देवड़ा-4, कोलर पंचायत के कोलर-7, कंडेला अदवाड़ पंचायत के कुलथीना, शिवपुर पंचायत के अकालगढ़, निहालगढ़ पंचायत के निहालगढ़ 3, कटवाडी बागडथ पंचायत के मैहत और बद्रीपुर पंचायत के बद्रीपुर-2 केंद्र में सहायिका के पद भरे जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *