रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-08-2024
कोलकाता मर्डर मामले में पीड़िता डॉक्टर के न्याय के लिए अब हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ उग्र हो गया है। हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी के सदस्य कल यानी 17 अगस्त को पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे जिससे मरीजों को दिक्क़ते झेलनी पड़ सकती है।
इस दौरान ओपीडी दिन भर बंद रहेगी मगर मरीजनों को ज़्यादा परेशानियां न झेलनी पड़े इसके लिए इमरजेंसी इनडोर एवं एमएलसी, पोस्टमॉर्टम नियमित रूप से चालू रहेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।जिसके चलते इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि 17 अगस्त को देशभर के सभी डॉक्टर्स पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। ऐसे में हिमाचल के साथ-साथ पांवटा साहिब में भी डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक रहेगी।
हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ जिला सिरमौर डॉक्टर पीयूष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की घटनाएं होना दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसे में हम चाहते है कि ट्रेनी डॉक्टर को उचित न्याय मिले। इसी के चलते कल हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पांवटा साहिब में भी ओपीडी दिन भर बंद रहेगी।