रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में बुधवार को एक उद्योग में आग लग गई। इससे उद्योग मालिक को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एलकास्ट इंटरनैशनल उद्योग के मालिक नीरज अग्रवाल ने बताया कि उद्योग में केवल स्पार्क होने के चलते आग लगी। आग से डाई मशीन, कम्प्रैशर व बिजली के उपकरण को नुक्सान हुआ है। इससे करीब 3 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है।