नंज फार्मा परिसर में रोटरी क्लब ने 40 से ज्यादा फलदार व छायादार वृक्षों का किया पौधारोपण 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-08-2024

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में  रोटरी पांवटा और नंज मेड साइंस फार्मा के सहयोग से नंज मेड साइंस फार्मा के प्रांगण में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 40 से ज्यादा फलदार व छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के एसिस्टेंट गवर्नर माननीय मनमीत सिंह मल्होत्रा और फर्स्ट लेडी सपना खुराना ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील सभी से की। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति द्वारा मानव जीवन के लिए दिया गया एक विशिष्ट उपहार है। हमारे दैनिक जीवन में पेड़ पौधे का होना अति आवश्यक है।

पेड़ पौधों से हमें शुद्ध हवा के अलावा कई और लाभ भी मिलते है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य किशोर आनंद, डॉ प्रवेश सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, नरेंदर पाल सिंह, गुरमीत कौर नारंग, बलजिंदर सिंह चावला, राखी डांग, रिपुदमन सिंह कालरा एवम नंज मेड साइंस फार्मा के मानव संसाधन विभाग से चतर चौहान और सहयोगयों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *