रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06 -09-2024
हिमाचल प्रदेश के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के शुरुआती प्वाइंट पातालपुरी चौक के नजदीक कीरतपुर साहिब में आज सुबह-सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ।
इस हादसे में दिल्ली से नंगल की ओर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद कैंटर में लदे सिलेंडरों में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
जिसके बाद रूपनगर नंगल और नजदीकी फैक्ट्री अल्ट्राटैक से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन के साथ आम लोगों ने बड़ी मुश्किल से सबसे पहले कैंटर चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। चालक के पैर में गंभीर चोट आई है, उसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं आग पर काबू पा लिया गया।
चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले कैलाश दुबे के बेटे गिरीश दुबे के रूप में हुई हैं, जो दिल्ली से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ रहे थे।