रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-09-2024
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 1500 की मासिक पेंशन की सुविधा का लाभ एक परिवार की एक ही महिला को दिया जाएगा। सामाजिक न्याय मंत्री धनीराम शांडिल ने विधानसभा सदस्य सुखराम चौधरी, राकेश जम्वाल, रणधीर शर्मा, पवन कुमार काजल और विनोद कुमार की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में ये जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में दी।
सदन में मंत्री के इस बयान पर हंगामा मच गया। विपक्ष ने सरकार पर योजना के नाम पर ठगने का आरोप भी लगाया। जाहिर है चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कहा था कि 18 साल से 59 साल तक की हर महिला को 1500 रुपये दिए जाएंगे।डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना तहत 28,249 महिलाओं को 1500 की मासिक पेंशन की सुविधा का लाभ दिया गया है।
31 जुलाई 2024 तक इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 साल से 59 साल तक की आयु वर्ग की कुल 7,88,784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। वहीं, सरकार ने योजना के तहत महिलाओं को सुविधा देने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में 2284.70 लाख का प्रावधान किया है।
प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक कुल 28,249 महिलाओं को निधि मिली है। इस दौरान योजना के पैरा-5 के तहत पात्रता नहीं रखने के वजह से 2,384 आवेदन रद्द किए गए हैं।
शांडिल ने सदन में जानकारी दी कि सरकार महिलाओं की आर्थिकी समृद्ध करने की दिशा में कार्य कर रही है।जिसके तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही कुल 2,45,881 महिलाओं को पहले मिल रही पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर लाभ दिया गया है।