दर्दनाक हादसा: चलती कार पर गिरे पत्थर, एक की मौत , तीन घायल

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-09-2024

  हिमाचल प्रदेश के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-2 थापना के पास पहाड़ी से चलती कार पर पत्थर गिर गए।  हादसे की जानकारी मिलते ही स्वारघाट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्स बिलासपुर  ले जाया गया है, जहां एक रास्ते में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। तीन लोग घायल  हैं।

 

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले कल्याण धाकड़, सुनील धाकड़ व महेश धाकड़ व ग्वालियर के सुदीप करेटा गाड़ी  MH07CK 9944  में सवार होकर 3 सितंबर को मनाली घूमने गए हुए थे और वापसी लौटते वक्त 5 सितंबर की रात को थापना टनल के समीप मैहला में कार पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से वह घायल हो गए।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही चारों घायलों को एम्बुलेंस के जरिये एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया जहां रास्ते में ही कल्याण धाकड़ की मौत हो गई। इसके अलावा तीनों घायल व्यक्तियों का उपचार एम्स अस्पताल में चल रहा है जबकि मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

 

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान  ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना से संबंध रखने वाले यह पर्यटक मनाली घूमकर वापिस आ रहे थे कि यह हादसा पेश आ गया। वहीं सभी घायलों का एम्स अस्पताल में उपचार चला हुआ है जबकि मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है और फिलहाल किरतपुर नेरचौक फोरलेन मार्ग को मैहला के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर व दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटाने तक यातायात को वन वे किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *