रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-09-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डाडासीबा के अंतर्गत गांव बनूड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा की बस का एक पेड़ से टकरा गई। इसमें बैठीं 15 सवारियां बाल-बाल बचीं।
बस तलवाड़ा से वाया डाडासीबा, देहरा जा रही थी। इस वजह से सड़क मार्ग कुछ समय के लिए बड़े वाहनों के लिए बंद रहा।
उधर, एचआरटीसी देहरा के क्षेत्रीय प्रबंधक कुशल कुमार ने बताया बस में तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ है और बस में बैठी सभी सवारियां और चालक-परिचालक सुरक्षित हैं।