रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-09-2024
सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के एक साबुन उद्योग में केमिकल गिरने से 3 कामगार बुरी तरह से झुलस गए । इनमें से एक कामगार की हालत नाजुक देख उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
हैरानी की बात तो यह है कि उद्योग प्रबंधन ने ना तो इस हादसे की सूचना पुलिस विभाग को दी और ना ही इसके बारे में किसी अन्य को बताया गया। पुलिस को मामले का पता तब चला जब कामगार ने अपनी फोटो के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली व अपना दुख मीडिया कर्मियों के साथ सांझा किया।
हदसे की सूचना मिलते ही इंटक फैडरेशन के महासचिव हरबंस राणा व उपाध्यक्ष आदित्य उद्योग के गेट पर पहुंचे व उद्योग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने इसकी एक शिकायत बरोटीवाला पुलिस को दी, जिसके बाद बरोटीवाला पुलिस की टीम एसएचओ नीलम कुमार के साथ मौके पर पहुंची व स्थिति का जायजा लिया।
कैमिकल की चपेट में आए 3 कामगारों में से 2 की पहचान सुनील ठाकुर व राजीव के रूप में की गई, जबकि तीसरे के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। कैमिकल की चपेट में आए कामगार सुनील ठाकुर को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बरोटीवाला पुलिस की टीम को मौके पर भेज दिया है व मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं उद्योग प्रबंधन का कहना है कि दुर्घटना का शिकार हुए कामगार को सूचना मिलते ही पहले ईएसआई हस्पताल काठा ले जाया गया व हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है।