रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-09-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की बेटी साक्षी ने नीट परीक्षा को पास कर लिया है। बड़ी बात यह है कि बेटी ने पहले ही प्रयास में यह बड़ी सफलता हासिल की है। चुराह तहसील के डिकरीयुंड गांव की साक्षी शर्मा ने 750 में से 626 अंक हासिल किए हैं।
इसी के साथ अब साक्षी का चयन आईजीएमसी शिमला के लिए हुआ है। बता दें कि साक्षी का शुरू से ही सपना था कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बने। इसी के चलते उसने प्रारंभिक शिक्षा जेआरटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तीसा से पूरी की और जमा एक और दो की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा से उत्तीर्ण की। जिसके बाद उसने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद नीट की परीक्षा दी और उसे पहले ही प्रयास में पास भी कर लिया।
जिसके चलते अब वह हृदयरोग विशेषज्ञ बनने का सपना पूरा करेगी।उधर, साक्षी के पिता प्रमोद शर्मा भारतीय सेना से रिटायर्ड होकर अभी पटवार सर्किल जुंगरा में पटवारी है जबकि माता पूजा शर्मा गृहिणी है।