दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने गए आठवीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-09-2024

सोलन जिला के बद्दी के मानपुरा में सरसा खड्ड में डूबने से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने किशनपुरा गांव निवासी भवनदीप पुत्र जोगिंद्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला  भवनदीप स्कूल में आधी छुट्टी होने के बाद नहाने के लिए अपने चार दोस्तों के साथ सरसा खड्ड में गया हुआ था। अन्य बच्चे जहां खड्ड के किनारे नहा रहे थे वहीँ नवदीप गहरे पानी की ओर चला गया और डूब गया। वहीं अन्य बच्चों ने डर के चलते इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी।
 भवनदीप जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने बेटे को ढूंढना शुरू कर दिया। इस दौरान देखा तो उसके कपड़े व बैग खड्ड के किनारे मिले।  इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों को भी बुलाया गया। इसके बाद गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला।
 उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि खड्ड में डूबे बच्चे के शव का नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *