रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-09-2024
“केयर” संस्था (TI) टारगेटिड इन्टरवेशंन परियोजना पांवटा साहिब द्वारा (IEC) स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन शहीद प्रशांत ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुड़ला-खरक में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी शिमला,जिला स्वास्थ्य विभाग सिरमौर के सोजन्य से आयोजित किया गया।
इस स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में “केयर”संस्था के निदेशक रमेश अत्री, परामर्शदाता सुश्री निर्मला, लेखापाल श्री नीरज ने भाग लिया इसके अतिरिक्त पाठशाला की ओर से अध्यापकों में श्री ओमदत्त शर्मा, जय चंद तोमर , कमलेंद्र ठाकुर ,धनबीर सिंह ,चंचल शर्मा, श्रीमती सुजाता शर्मा, मोनिका शर्मा , बीना शर्मा,श्री जितेंद्र सिंह,विजेंदर सिंह एवं लगभग 112 से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिनमें से कुछ बच्चों के नाम इस प्रकार से हे शगुन ठाकुर, सिमरन कश्यप, कशिश ठाकुर , वेदिका, आशिका शर्मा,रिहा ठाकुर, तनुक्षा ठाकुर,गुलशन , महिमा, नेहा रानी, अक्षत , अभिषेक, रोहित, तनिष्क,ईशांत शर्मा, शिवम अत्री , गौरव, कृष तोमर इत्यादि उपस्थित रहे,सर्व प्रथम “केयर” निदेशक रमेश अत्री ने उपस्थित अध्यापकों एवं बच्चों को संस्था एवं शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ओर टीबी , एच0आई0वी0, हेपेटाइटिस, बी एवं सी, योंन संचारित रोग, मधुमेह (शुगर)इत्यादि बिमारियों के बारे में विस्तार से बताया ओर इसके साथ साथ उपस्थित बच्चों को जागरूक भी किया गया।

“केयर” संस्था के निदेशक रमेश अत्री बताया कि आज के समय में नशे ने हमारे समाज को पुरी तरह जकड़ लिया है इस लिए हम सब का दायित्व बनता है कि हमें अपने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कियोंकि आज की युवा पीढ़ी सबसे अधिक नशे के जाल में फंसती जा रही हे जिसकी वजह से HIV, Hepatitis B & C के फेलने के ज्यादा चासं है ।

“केयर” संस्था के परामर्शदाता सुश्री निर्मला ने सभी उपस्थिति बच्चों को एच०आई०वी०, नशे के दुष्प्रभाव और हिपेटाइटिस बी और सी के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित सहभागियों को बताया कि आप समय समय पर अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाते रहें ताकि हमें अपने स्वास्थ्य के स्टेटस का पता चल सके।
“केयर” संस्था के कार्यकर्ता श्री नीरज ने उपस्थित बच्चों को बताया कि बरसात के मोसम में बहुत ज्यादा संख्या में ड़ेन्गु एवं जलजनित रोग, वायरल बुखार इत्यादि बिमारियाँ फेल रही है, इसलिए अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दे, पानी को उबाल कर ठण्डा करके पियें, किसी भी प्रकार का बुखार या अन्य समस्या होने पर तुरंत नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल में अपना चेकअप करवाये।

इस निशुल्क स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में सभी सहभागियों को पठन पाठन समाग्री वितरित की गई पाठशाला के सभी अध्यापकों के सहयोग के लिए “केयर” संस्था ने आभार व्यक्त किया, इसके बाद संस्था ने ठाकर गवाना में आशा वर्कर श्रीमती कुन्ता देवी एवं श्रीमति संगीता सहित 47 महिलाओं ने भाग लिया एवं डेटाड़ कण्डोला में महिला मंडल प्रधान श्रीमति जागरती एवं वार्ड सदस्य श्रीमति रीना देवी सहित 27 महिलाओं को भी उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत जागरुक किया एवं (IEC) पठन पाठन समाग्री भी वितरित की गई इसके अतिरिक्त संस्था ने अभी तक 15 गाँव एवं शिक्षण संस्थानों में जागरुकता अभियान सम्पन्न कर दिया जिसमें मुख्य रूप से राजकीय (ITI) पावंटा साहिब, गलेक्सी (ITI) हीरपुर पावंटा साहिब एवं नशा निवारण केन्द्र पावंटा साहिब इत्यादि शामिल हैं ।
यह स्वास्थ्य जागरुकता अभियान 12 अगस्त से 12 अक्तुबर 2024 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत “केयर” संस्था पावंटा साहिब के अन्तर्गत 36 गाँव एवं काला आबं के अन्तर्गत 36 गाँव में इस अभियान को चलायेगी । इस अभियान के संचालक के रूप में पावंटा साहिब परियोजना की प्रबंधक Smt. Akaansha Aggarwal, एवं काला आबं के परियोजना प्रबंधक Sh. Japal सम्भाल रहे हैं , “केयर” संस्था इस अभियान के अन्तर्गत जिला सिरमौर में कुल 72 गाँव/शिक्षण संस्थान में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगी।