रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-09-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में अंडर-19 खंड स्तरीय लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में डिवाइन विजडम के छात्रों ने भी अंडर-19 वर्ग में प्रतिस्पर्धा की।
इस प्रतियोगिता में उन्होंने फाइनल मैच में द स्कॉलर्स होम स्कूल को पछाड़कर बैडमिंटन की ट्रॉफी अपने नाम कर जिला स्तर की प्रतियोगिता हेतु अपना नाम दर्ज करवाया जिसमें ईशान कालटा, वंश वर्मा, केशव अग्रवाल, ईशान और आर्यन सैनी शामिल थे।प्रतियोगिताओं की इसी श्रृंखला में आर्यन सैनी ने भाषण प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान हासिल किया।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नीरज गोयल, निदेशक श्रीमती एकता गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी एवं समस्त अध्यापकों ने सभी विजेताओं और शारीरिक विभाग के शिक्षकों को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बधाई दी और जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।