पंजाब में सिरमौर के 21 वर्षीय रोहित की मौत; दोस्तों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-09-2024

सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की भजौन पंचायत निवासी 21 वर्षीय रोहित चौहान 9 सितंबर से लापता चल रहा था जिसकी मौत की खबर से क्षेत्र में  सनसनी फैली हुई है। युवक के दोस्तों ने न केवल रोहित की मृत्यु को छिपाया बल्कि उसके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था।

दरअसल, रोहित चौहान चंडीगढ़ में एक होटल में काम करता था जिसका शव 9 सितंबर को पंजाब पुलिस ने बरामद किया था। हालांकि पंजाब पुलिस ने अपने स्तर पर युवक की पहचान करवाने का प्रयास किया मगर जब उसकी पहचान नहीं हो सकी तो 14 सितंबर को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

उधर, जब परिजनों का बेटे से कोई संपर्क नहीं हुआ तो 11 सितंबर को गुमशुदगी की शिकायत पुरुवाला थाना में दर्ज करवाई गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और युवक की अंतिम लोकेशन का पता किया। इस दौरान पता चला तो युवक ने आखिरी बार कॉल कुल्लू के आनी क्षेत्र के एक युवक को की थी।

इसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए उक्त युवक की तलाश करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह पंजाब के बलौंगी गांव में एक लड़की से मिलने गए थे।

जिसके बाद पुलिस ने उक्त लड़की को भी हिरासत में लिया और जाँच की तो पता चला कि रोहित की मौत के बाद उसके शव को सड़क पर फेंका गया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने पंजाब पुलिस से संपर्क साधा तो परिजन 17 सितंबर की शाम को बलौंगी पुलिस थाने पहुंचे।

यहाँ परिजनों ने कपड़ों और फोटो से बेटे की पहचान की। फ़िलहाल पंजाब की बलौंगी पुलिस ने शव को सड़क पर फेंकने व घटना को छिपाने के जुर्म में गैर इरादतन हत्या का धारा 105 और 238 के तहत मामला दर्ज किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *